Vice President Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने शनिवार को कहा कि मीडिया को 'सत्ता का दलाल' नहीं बनना चाहिए. धनखड़ ने कहा कि मीडिया को निष्पक्ष रहकर और राजनीति में शामिल न होकर अपने उद्देश्य की सर्वोत्तम पूर्ति करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बहस स्वाभाविक नहीं है और मीडिया को ऐसी स्थिति में अपनी भूमिका निभानी चाहिए.
जगदीप धनखड़ ने कहा कि संबंधित कानून किसी भी भारतीय नागरिक को उसकी नागरिकता के अधिकार से वंचित नहीं करता है, लेकिन एक अलग धारणा बनाई जा रही है. उन्होंने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग पड़ोसी देशों में सताए गए अल्पसंख्यकों पर मानवाधिकार के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक संदर्भ और पीड़ा निवारक प्रभाव को पहचानने में विफल रहे.''
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के लिए नियम हाल में अधिसूचित किए गए थे. धनखड़ ने कहा कि मीडिया निष्पक्ष होकर और राजनीति में शामिल न होकर अपने उद्देश्य को सर्वोत्तम ढंग से पूरा करे. धनखड़ ने कहा, ''हम जमीनी हकीकत जानते हैं. मैं इस पर ज्यादा नहीं बोलूंगा.''
Viral Video: दिल्ली मेट्रो के अंदर होली खेलने वाली लड़कियों का वीडियो वायरल, किया अश्लील डांस!