G20 Summit: पीएम मोदी और जो बाइडेन की द्विपक्षीय मुलाकात को लेकर अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि- मोदी-बाइडेन मुलाकात के बाद पत्रकारों को सवाल पूछने की इजाजत नहीं थी.
कहा गया है कि- भारत ने कथित तौर पर नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ यात्रा करने वाले पत्रकारों को अधिक पहुंच प्रदान करने के व्हाइट हाउस के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दो अमेरिकी अधिकारियों ने समाचार आउटलेट को बताया कि 8 सितंबर को द्विपक्षीय बैठक के बाद पत्रकारों को जो बिडेन और नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं थी.
यहां भी क्लिक करें: G-20 Summit: कांग्रेस का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, 'जी-20 समिट NDA का फेलियर'
वहीं, रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स हैंडल पर लिखा- 'राष्ट्रपति बाइडेन की टीम का कहना है कि कई अनुरोधों के बावजूद भारत ने उनकी द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को उनसे और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी, राष्ट्रपति बिडेन अब 11 सितंबर को वियतनाम में सवालों के जवाब देंगे. मीडिया उनके साथ है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसमें कुछ भी आश्चर्य नहीं है. 'मोदी-शैली में लोकतंत्र ऐसे ही होता है'