Hamas: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को इस बात से इनकार किया कि उन्होंने भारत में हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने के समर्थन वाले किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए हैं. बता दें कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पत्र की तस्वीर शेयर की गई है. इश तस्वीर में लोकसभा में एक सांसद द्वारा हमास को आतंकी संगठन घोषित करने संबंधी सवाल पूछा गया है. इसी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने लिखा कि उन्होंने ऐसे किसी पेपर पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.
इस बीच, शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मीनाक्षी लेखी के मंत्रालय से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का सीएम कौन? 10 दिसंबर को रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा तय !