Meghalaya News: मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले NPP और TMC के 3 विधायकों समेत कुल 4 विधायकों ने बुधवार को BJP में शामिल हो गए. जिन 4 विधायकों ने BJP की सदस्यता ग्रहण की है, उनमें NPP की फेरलिंक संगमा और बेनेडिक्ट मारक, तृणमूल कांग्रेस के एचएम शांगप्लीयांग और निर्दलीय सैम्युएल संगमा शामिल हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sharma), अनिल बलूनी और संबित पात्रा की मौजूदगी में इन विधायकों ने BJP की सदस्यता ग्रहण की. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी और अगले विधानसभा चुनाव में परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे.
यह भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman: जल्द महंगाई पर लगेगी लगाम! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया भरोसा
यह राजनीतिक घटना ऐसे समय हुई है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेघालय में ही थीं. खबर है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस राज्य का दौरा करेंगे.