Meghalaya Assembly Election Result 2018: मेघालय विधानसभा का चुनाव 27 फरवरी 2018 को हुआ था. हालांकि चुनावी कार्यक्रम के बीच 18 फरवरी 2018 को ईस्ट गारो हिल्स में एक आईईडी विस्फोट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) उम्मीदवार जोनाथन संगमा (Jonathone Sangma) की मौत हो गई थी और इसके बाद विलियमनगर निर्वाचन क्षेत्र (Williamnagar Assembly constituency) में चुनाव तय तारीख पर नहीं हो पाया था.
मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन इसके बाद भी वह बहुमत से दूर रह गई थी. पार्टी को 59 सीटों में से 21 पर जीत मिली थी. वोट प्रतिशत 28.5 फीसदी था.
दूसरे नंबर पर नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) रही, जिसके खाते में 20 सीटें आई थीं. बीजेपी को राज्य में सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत मिली थी. पार्टी 47 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वोट प्रतिशत 9.6 फीसदी रहा था. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) को 6 सीटों पर जीत मिली थी. निर्दलीय 3 सीट पर जीतकर आए थे.
2018 में मेघालय में बनी थी NPP की सरकार || NPP government was formed in Meghalaya in 2018
नैशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) दूसरे नंबर पर रहने के बाद भी मेघालय में सरकार बनाने में कामयाब रही. NPP प्रेसिडेंट कॉनराड संगमा ने 6 मार्च 2018 को CM पद की शपथ ली थी.
संगमा ने 34 विधायकों का समर्थन हासिल किया था. 19 विधायक उनकी पार्टी से थे, 2 विधायक बीजेपी के भी उनके साथ थे, PDF के 4 विधायक, हिल स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) के 2 विधायक और एक निर्दलीय विधायक भी सरकार में शामिल हुए.
ये भी देखें- Meghalaya Exit Polls 2023: मेघालय में कांग्रेस संग सरकार बनाएंगे संगमा? जानें सरकार के सवाल पर क्या बोले