Meghalaya Assembly Elections 2023 Exit Polls : मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल (Meghalaya Exit Polls) में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए जा रहे हैं. जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल में NPP को 21-26 सीटें, कांग्रेस को 3-6 सीटें, बीजेपी को 6-11 सीटें जबकि टीएमसी को 8-13 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
वहीं, आज तक-एक्सिस माय इंडिया (Aaj Tak-Exis My India) के एग्जिट पोल (Exit Polls) में एनपीपी को 18-24, कांग्रेस को 6-12, बीजेपी को 4-8 और टीएमसी को 5-9 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
बात करें टाइम्स नाउ ईटीजी (Times Now-ETG) के एग्जिट पोल की, तो एनपीपी को 18-26, कांग्रेस को शून्य, बीजेपी को 3-6, टीएमसी को 8-14 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
इंडिया न्यूज-जन की बात (India News- Jan ki Baat) के एग्जिट पोल में एनपीपी को 11-16 सीटें, कांग्रेस को 6-11 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें और टीएमसी को 9-14 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
सत्तारूढ़ एनपीपी ने 56 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि तृणमूल कांग्रेस 57 सीट पर किस्मत आजमा रही है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीएफ) के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये भी देखें- PM Narendra Modi: शिलॉन्ग में गरजे पीएम, बोले- देश कह रहा है 'मोदी तेरा कमल खिलेगा'