Meghalaya Elections 2023: मेघालय चुनाव नतीजों में सरकार गठन को लेकर ताजा अपडेट आया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट किया कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Meghalaya CM Conrad Sangma) ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को फोन किया और नई सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है.
इसके बाद हिमंता ने एक और ट्वीट किया और कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय राज्य यूनिट के अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) के साथ मिलकर अगली सरकार बनाएं
बता दें कि पूर्वोत्तर 3 राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मार्च को आए. नगालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी+ की सरकार बनने की तस्वीर साफ हो गई जबकि मेघालय में सत्ता का पेंच फंस गया. न तो सत्ताधारी NPP अकेले दम पर बहुमत हासिल कर सकी और न ही बीजेपी कोई करिश्मा कर पाई.
ये भी देखें- Meghalaya Assembly Election Result 2018: मेघालय में जीतकर भी कैसे हार गई थी कांग्रेस?