Meghalaya assembly elections: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister and TMC Chief Mamata Banerjee) ने मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभियान शुरू कर दिया है. CM ममता ने मेघालय के मेंदीपाथर में पारंपरिक ढोल बजाने में हाथ आजमाया और आदिवासी कलाकारों के साथ डांस भी किया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) एकमात्र पार्टी है जो पूर्वोत्तर राज्य में बेहतर शासन प्रदान कर सकती है, क्योंकि यह लोगों के सपनों को पूरा करती है.
TMC चीफ ममता ने कहा कि BJP दो चेहरे वाली पार्टी है. ये पार्टी चुनाव के दौरान कहती कुछ है और बाद में करती कुछ और है. बता दें त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नगालैंड में एक ही दिन 27 फरवरी को मत डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: तेलंगाना में अखिलेश यादव बोले- अब एक दिन भी सत्ता में नहीं टिकेगी BJP