Meghalaya Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को मेघालय के रंगसाकोना में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुकुल संगमा और राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) के साथ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेघालय में कई वर्षों से दो परिवारों का राज रहा है. लेकिन इन दोनों परिवारों ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया, बस भ्रष्टाचार कर मेघालय के गरीबों का पैसा खाया है. गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुकुल संगमा उस टीएमसी में चले गए जो कि टोलाबाजी, भ्रष्टाचार और उपद्रव के लिए जानी जाती है.
अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी जी मेघालय के लिए पैसा भेजते हैं, लेकिन ये सुविधाएं आप तक नहीं पहुंचती, क्योंकि संगमा जी ने आप तक पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक बार सरकार बदल दो, सारी की सारी सुविधाएं आप तक पहुंच जाएंगी. बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है.