Meghalaya CM: मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के मुखिया कोनराड संगमा ने राज्यपाल से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. NPP प्रमुख ने कहा कि उनके पास मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल है. सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले कोनराड संगमा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल फागू चौहान (Governor fagu chauhan) ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. उन्हें नई सरकार के गठन तक कामकाज करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्वोत्तर के लोगों के लिए PM मोदी ने क्यों जलवाई मोबाइल फ्लैश लाइट?
बता दें कि कोनराड संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. कोनराड संगमा ने बीजेपी के सहयोग से राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी ने शुक्रवार को मेघालय विधानसभा चुनाव में सराहनीय प्रदर्शन के लिए संगमा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मेघालय की प्रगति के लिए वह एनपीपी के साथ मिलकर काम करते रहने को लेकर उत्सुक हैं.