नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस बीच घालय में एनपीपी ने खेल पलट दिया है. रुझानों में 25 सीटों की बढ़त के साथ एनपीपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ममता बनर्जी की पार्टी फिसलकर 9 सीट आ गई. इसके बाद बीजेपी गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.
बता दें कि 60 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 31 सीटें चाहिए. बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था जबकि मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी.