मेघालय के राज्यपाल (Meghalaya governer) सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) लगातार बीजेपी को घेरने में लगे हैं. अब उनके एक और बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- मुझे भी इशारे किए गए थे, कि अगर मैं चुप हो जाऊं तो मुझे उपराष्ट्रपति (Vice President) बना देंगे, लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया.
मुझे उपराष्ट्रपति बनाने का ऑफर दिया था
ये भी देखें: राहुल-पादरी की मुलाकात पर बीजेपी का निशाना, पादरी बोले 'जीसस ही असली गॉड'
बता दें कि अपने तीखे तेवरों के लिए सुर्खियों में रहने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि वो अपने राज्यपाल के कार्यकाल के खत्म होने के बाद किसानों के बीच जाएंगे. राजस्थान (Rajasthan) के झुंझनूं पहुंचे मेघालय के राज्यपाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जगदीप धनखड़ (jagdeep dhankhar) इस पद को डिजर्व करते हैं, लेकिन मुझे भी ऑफर किया गया था ये कहकर की चुप हो जाऊं, इसीलिए मैंने मना कर दिया.
BJP नेताओं पर भी हो जांच एजेंसियों के रेड-मलिक
ये भी देखें : वंदे भारत ट्रेन ने बनाया स्पीड का नया रिकार्ड, 52 सेकंड में पकड़ी 100 kmph की रफ्तार
राज्यपाल सत्यपाल ने गैर बीजेपी नेताओं पर हो रही छापेमारी को लेकर भी बड़ा बयान दिया. मलिक ने कहा कि बीजेपी में भी ऐसे कई नेता हैं, जिन पर अबतक सीबीआई (CBI), ईडी (ED) आईटी (IT) के छापे डाले जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मलिक ने कहा कि सरकार को अपने लोगों पर भी कार्रवाई करवानी चाहिए, ताकि देश में एजेंसियों के खिलाफ गलत माहौल ना बने.
सत्यपाल मलिक ने की राहुल गांधी की तारीफ
राज्यपाल सत्यपाल मलिक इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) की तारीफ करते भी दिखे, उन्होंने कहा कि आज के वक्त में एक नौजवान नेता अपनी पार्टी के लिए पैदल चल रहा है, जबकि आज के वक्त में ऐसा कोई नहीं करता.