Meghalaya Key Candidates 2023: पूर्वोत्तर राज्य मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. चुनाव परिणाम में 369 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. सत्तारूढ़ NPP ने 56 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस और BJP 59 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस 57 सीट पर किस्मत आजमा रही है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीएफ) के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं.
आइए जानते हैं, मेघालय में कौन कौन से अहम उम्मीदवार हैं जिनकी किस्मत का फैसला इन चुनावों में हो रहा है
कोनराड संगमा (NPP)
साउथ तुरा
बर्नार्ड एन मारक (BJP)
साउथ तुरा
चेस्टरफील्ड संगमा (कांग्रेस)
दादेंगरे
मुकुल संगमा (TMC)
टिकरीकिला
मुकुल संगमा (TMC)
सोंगसाक
मेटबाह लिंगदोह (UDP)
मैरांग