Meghalaya: मेघालय में राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) ने हिन्दी में अभिभाषण क्या दिया, विपक्षी वॉयस ऑफ पीपल पार्टी (VPP) की त्यौरियां चढ़ गई. पार्टी के विधायकों ने सदन में हिंदी में अभिभाषण देने का विरोध किया और वॉकआउट भी कर दिया.
विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए संगमा (Thomas A Sangma) और मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (Conrad Sangma) ने हस्तक्षेप किया औऱ कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण का अंग्रेजी ट्रांसलेशन विधायकों को दिया गया है. राज्यपाल के अंग्रेजी में पढ़ने की कुछ सीमाएं हैं.
VPP अध्यक्ष आर्डेंट बसईऑवमोइत (Ardent Miller Basaiawmoit) ने विधानसभा में कहा, ‘हमें हिंदीभाषी राज्यपाल भेजे जाते हैं. वे क्या कह रहे हैं, हमें समझ नहीं आया, इसलिए हम वॉकआउट कर रहे हैं.’
विपक्षी विधायकों ने जोर देते हुए कहा कि मेघालय विधानसभा की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है.
ये भी देखें- Meghalaya Election Result 2023: मेघालय में बीजेपी की करारी हार, जानिए हार की बड़ी वजह...