Mehbooba Mufti: मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनीतिक दलों का जमावड़ा लग गया है. इसी बीच PDP चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी मुंबई पहुंची हैं, जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला.
मुंबई पहुंचने पर महबूबा मुफ्ती ने मीडिया के सामने नारे भी लगाए. महबूबा ने कहा कि- 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया.' बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की दो दिवसीय बैठक हो रही है, जिसमें मिशन 2024 को लेकर मंथन और खासकर बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.
यहां भी क्लिक करें: INDIA Alliance: विपक्षी दलों की मुंबई में बैठक, LOGO और Theme Song के अलावा इन फैसलों पर चर्चा संभव...
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने रखा राजनीति में कदम
वहीं, महबूबा मुफ्ती से जुड़ी एक और खबर के मुताबिक, उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने राजनीति में औपचारिक कदम रख दिया है. इल्तिजा को अपनी ही मां और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का मीडिया सलाहकार (Media Advisor) नियुक्त किया गया है. 35 साल की इल्तिजा मुफ्ती को शीर्ष नेतृत्व की सहमति के बाद इस पद के लिए चुना गया.
बता दें कि इल्तिजा इससे पहले 2019 से ही महबूबा मुफ्ती की सोशल मीडिया प्रभारी थीं. पार्टी ने अपने एक आधिकारिक बयान ने कहा कि- इल्तिजा मुफ्ती को पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है.