Mehbooba Mufti detained: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (PDP) नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को दिल्ली पुलिस (delhi police) ने हिरासत में ले लिया है. महबूबा मुफ्ती बुधवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन (J&K administration's ) के अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध करने के लिए के विजय चौक पहुंची थीं. इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुंडा राज है, और इसे अफगानिस्तान की तरह नष्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: PM को लेकर खड़गे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, हुई तीखी नोंकझोक
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. कथित सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए अब तक कई इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया है. इसे लेकर स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है.