Mehbooba Mufti in Shiv Anugrah Mandir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने शिव अनुग्रह मंदिर में जलाभिषेक क्या किया, आलोचनाएं शुरू हो गईं. मुफ्ती ने इस यात्रा का पर कहा, 'हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां गंगा-जमुनी तहज़ीब बसती है और इस पर बात करने की कोई जरूरत नहीं है.'
मंगलवार को पुंछ के मंडी-अजोटे में नवग्रह मंदिर के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शिवलिंग पर जल चढ़ाने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी कुछ लोगों ने आलोचना की थी.
उन्होंने कहा, 'हम एक धर्मनिरपेक्ष देश में रहते हैं जहां गंगा-जमुनी तहज़ीब बसती है. मंदिर का निर्माण यशपाल शर्मा (पीडीपी के पूर्व नेता जिनका पिछले साल निधन हो गया) ने करवाया था और उनके बेटे चाहते हैं कि मैं उस मंदिर का दौरा करूं. मैं अंदर गई और किसी ने मुझे बहुत विश्वास और प्यार के साथ जल से भरा एक छोटा बर्तन दिया.
महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों से कहा, 'मैं (शिवलिंग पर) जल चढ़ाने से इनकार करके उनका दिल नहीं तोड़ना चाहती इसलिए मैंने उनके सम्मान में यह किया.'
ये भी देखें- Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित की हत्या पर महबूबा बोलीं- ऐसी घटनाओं से होता है BJP को फायदा