राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर में गुरुवार को वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 र्घटनाग्रस्त (Mig 21 Plane Crash) हो गया. इस हादसे में 2 पायलट की जान (2 Pilots Killed) चली गई. हादसे पर बीजेपी नेता और पीलीभीत सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए मिग-21 को 'उड़ता ताबूत' तक कह दिया.
वरुण ने सरकार से सवाल पूछते हुए ट्विटर पर लिखा कि "बाड़मेर में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध व शोकाकुल है! कुछ वर्षों से MiG-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है. यह अकेला फाइटर प्लेन लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है. आखिर यह ‘उड़ता ताबूत’ कब हमारे बेड़े से हटेगा? देश की संसद को सोचना होगा, क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे?
ये भी पढ़ें: शव को रस्सी से खिंचवाया, पुलिस ने मानवता को किया 'शर्मिंदा'
बता दें कि वायुसेना में शामिल होने के बाद से मिग-21 को दर्जनों बार अपग्रेड किया जा चुका है. इसके बाद भी इंजन में सुधार नहीं किया जा सका. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 दशकों में मिग-21 से जुड़ी 400 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें 200 से अधिक बहादुर पायलट अपनी जान गंवा चुके हैं. भारतीय वायुसेना ने इसे पहली बार साल 1962 में अपने बेड़े में शामिल किया था.