Milind Deora Joins Shivsena: पूर्व कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मुंबई में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन कर ली है. खुद सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी में शामिल किया. लोकसभा चुनाव से पहले मिलिंद देवड़ा के पार्टी में शामिल होने से शिवसेना की महाराष्ट्र में सियासी हैसियत और मजबूत हो गई है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 14 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
मिलिंद देवड़ा ने आज यानी शनिवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद उनके शिवसेना में जाने की अटकलें लग रही थी. हालांकि अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है. बता दें कि मिलिंद देवाड़ा कांग्रेस में लंबा सियासी सफर गुजार चुके हैं. इनके पिता मुरली देवड़ा भी कांग्रेस के दिग्गज नेता और यूपीए की केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं.