Milind Deora Resigns: कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा कि वह 'विकास के पथ' की ओर अग्रसर हैं. अपनी पत्नी पूजा के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए घर से निकले देवड़ा ने दावा किया कि वो विकास के पथ की ओर अग्रसर हैं.
मिलिंद देवड़ा के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में उनसे मुलाकात करने और शिवसेना में शामिल होने की संभावना है. इससे पहले, दक्षिण मुंबई सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य देवड़ा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसी के साथ पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है.''
मिलिंद देवड़ा ने आगे कहा कि ''मैं वर्षों तक अटूट समर्थन देने के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.''
Milind Deora Resigns: 'पीएम मोदी ने तय किया मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे का समय', कांग्रेस का गंभीर आरोप