'बेटी सज धज कर निकल रही है और बेटे का खर्च बढ़ रहा है तो मामला गड़बड़ है, ऐसे में माता-पिता को ध्यान देने और बच्चों को संभलने की जरूरत है'. योगी सरकार (Yogi Government) में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) के इस बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: क्रॉकरी स्टोर में घुसी बेकाबू कार, ड्राइव कर रही महिला ने ब्रेक की जगह दबा दिया था एक्सीलेटर
दरअसल, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत इटावा (etawah) में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्यार-व्यार कुछ नहीं होता. यह सिर्फ अपोजिट सेक्स की तरफ आकर्षण होता है. इससे लड़के हों या लड़कियां दोनों को बचने की जरूरत है. जब तक लक्ष्य हासिल ना कर लें इसके चक्कर में ना पड़ें.