Ministers of Council Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक खत्म हो गई. दिल्ली के प्रगति मैदान में नवनिर्मित कंवेंशन सेंटर में करीब चार घंटे चली इस बैठक में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि इस एनसीपी से बगावत करने वाले प्रफुल्ल पटेल को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
इस बैठक में संसद के मानसून सत्र पर भी चर्चा हुई. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे. कुछ दिनों पहले भी बीजेपी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई थी, जिसमें सरकार और संगठन में बदलाव पर चर्चा हुई थी.
मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होगी. इसी के साथ अब सरकार सहित संगठन में फेरबदल की अटकलें तेज हो गईं हैं. मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हो रही है.
मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से होने जा रही है.
हाल में भाजपा के शीर्ष नेताओं की लगातार बंद कमरे में बैठकों और महाराष्ट्र में रविवार को हुए औचक घटनाक्रम को देखते हुए अब मोदी कैबिनेट में विस्तार की संभावना मजबूत मानी जा रही है. खासकर एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के शरद पवार का साथ छोड़ अजित पवार संग जाने से इन अटकलों को और बल मिला है. पटेल को इस बगावत के बदले मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
भाजपा में फेरबदल की अटकलें तेज
अमर उजाला की खबर के मुताबिक वहीं इससे कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ यहां बैठक की थी. जिसके बाद से ही मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थीं.
पिछली बैठक में पार्टी साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन में बदलाव की संभावना को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में अमित शाह, नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर कई दौर की चर्चा की है.