2024 में बीजेपी की हार की लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar on main front) ने नया फॉर्मूला सुझाया है और उनके मुताबिक अगर विपक्ष ने उनकी या बात मानी तो बीजेपी की हार पक्की है. जेडीयू के अधिवेशन में बोलते हुए नीतीश ने कहा की 'अब थर्ड फ्रंट नहीं, बल्कि मेन फ्रंट बनेगा'
ये भी पढ़ें : PM in Nagpur: पीएम मोदी ने बजाया ढोल, सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे में शामिल 'समृद्धि महामार्ग' का किया उद्घाटन
नीतीश ने सुझाव दिया की सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ें, तो 2024 में विपक्ष की भारी बहुमत से जीत होगी. नीतीश ने कहा कि अगर सभी दल ये बात मानते हैं, तो अच्छा है और अगर नहीं, तो इसमें उनका कोई नुकसान नहीं है.