महाराष्ट्र (Mhararashtra) में एक बार फिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने (Remove loudspeakers) की मांग और 'अजान पर सियासत' शुरू हो गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ( Raj Thackeray) ने सवाल किया कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? उन्होंने कहा कि अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर इससे अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa)बजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि "मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं. मुझे अपने धर्म पर गर्व है." शनिवार को गुड़ी पड़वा के मौके पर शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने ये बातें कही...और राज्य सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है.
वहीं राज ठाकरे ने यूपी की योगी सरकार की खूब तारीफ की, उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश का विकास देख खुशी होती है और ऐसा ही विकास हम महाराष्ट्र में भी चाहते हैं. साथ ही हिंदुत्व के मुद्दे पर NCP प्रमुख शरद पवार और अपने चचेरे भाई सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.
इसके अलावा राज ठाकरे ने मुंबई की मुस्लिम झोपड़पट्टियों वाले मदरसों में पाकिस्तान समर्थकों के रहने की बात कही है और पीएम से इन जगहों पर छापेमारी करवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है...वोटबैंक के लिए हमारे विधायक इस्तेमाल कर रहे हैं.