Modi 3.0: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर बापू को नमन किया. इस दौरान नरेंद्र मोदी के साथ उनकी पिछली कैबिनेट में मंत्री हरदीप पुरी और कौशल किशोर भी मौजूद रहे. बापू को श्रद्धाजंलि देने के बाद नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर अटल स्मृति के लिए चले गए. सदैव अटल पर पहुंचकर नरेंद्र मोदी ने वाजपेयी को नमन किया. यहां से नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे और देश के शहीदों को याद किया. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. बता दें कि आज शाम सवा सात बजे नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं.
ये भी पढे़ं: Modi Sarkar के शपथ ग्रहण से जुड़ी बड़ी खबर, कैबिनेट में इन चेहरों को मिल सकती है जगह