Modi 3.0 Cabinet Ministers: मोदी कैबिनेट से जुड़ी एक बड़ी और अहम खबर आ रही है. खबर है कि जिन सांसदों को मंत्री का पद दिया जाना है. उन्हें फोन आना शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BJP से नितिन गडकरी, अपना दल (सोनेलाल) पार्टी से अनुप्रिया पटेल, RLD से जयंत चौधरी, HAM से जीतनराम मांझी, TDP से मोहन राम नायडू और चंद्रशेखर पेम्मासानी को मंत्री बनने के लिए फोन आया है. वहीं, खबर है कि नरेंद्र मोदी मंत्री बनने वाले सांसदों से चाय पर चर्चा भी करेंगे. वे उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देंगे.
लगातार तीसरी बार PM बनेंगे नरेंद्र मोदी
बता दें कि आज शाम 7.15 बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनकी कैबिनेट के मंत्रियों का भी शपथग्रहण होगा. मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. इसी के साथ वे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के मामले में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे. पिछली दो बार 2014 और 2019 में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिला था लेकिन इस बार उसे सरकार बनाने के लिए अन्य दलों के समर्थन की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Modi 3.0: शपथ ग्रहण से पहले 'वीरों' को नमन...राजघाट, अटल स्मृति, वॉर मेमोरियल पहुंचे Narendra Modi