Sanatana Dharma row: सनातन धर्म पर जारी विवाद के बीच उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) का एक बार फिर बयान आया है. स्टालिन ने अपने एक्स हैंडल (X Handle) पर लिखते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है. स्टालिन ने कहा कि- 'मोदी एंड कंपनी ध्यान भटकाने के लिए सनातन चाल का इस्तेमाल कर रही है.'
वहीं, पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए स्टालिन ने कहा- पीएम मणिपुर के बारे में देश के अंदर सवालों का सामना करने से डरते हैं, लेकिन अपने दोस्त अडाणी के साथ दुनियाभर में घूम रहे हैं. स्टालिन ने वार करते हुए कहा- पिछले 9 सालों में मोदी सरकार के सभी वादे खोखले साबित हुए हैं.
स्टालिन ने आरोप लगाते हुए कहा कि- मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री फेक न्यूज के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उदयनिधि ने लिखते हुए बताया कि- 'मैं भी एक अध्यात्मवादी हूं, लेकिन अगर कोई धर्म लोगों को जातियों के नाम पर बांटता है, तो उस धर्म में छुआछूत और गुलामी नजर आती है. ऐसे में उस धर्म का विरोध करने वाला मैं पहला व्यक्ति होऊंगा.'
यहां भी क्लिक करें: Sanatan Dharma Row: बुरे फंसे बीजेपी IT सेल के हेड! अमित मालवीय पर ये आरोप, दर्ज हुई FIR
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था- मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है. जिसके बाद से ही विवाद बना हुआ है.
उदयनिधि के इस बयान को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली और यूपी समेत अन्य जगहों पर FIR दर्ज की गई हैं, जिसको लेकर स्टालिन का कहना है कि- वो सभी केस का कानूनी रूप से जवाब देंगे.