Modi Cabinet 3.0: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले अपनी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की है. न्यूज एजेंसी ANI ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें नरेंद्र मोदी NDA के चुनिंदा सांसदों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. खबरों की मानें तो इस बैठक में मौजूद तमाम सांसद मोदी कैबिनेट का हिस्सा होने वाले हैं. इनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे पुराने चेहरे भी शामिल हैं तो वहीं शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल, चिराग पासवान जैसे नए नामों को भी जोड़ा गया है. खबरों की मानें तो इस बैठक में नरेंद्र मोदी ने 100 दिन के रोड मैप पर चर्चा की. उन्होंने संभावित मंत्रियों को रोडमैप लागू करने का निर्देश भी दिया. इस दौरान सभी ने साथ में चाय भी पी.
ये भी पढ़ें: Modi 3.0: किन सांसदों को मंत्री बनने के लिए आए फोन ? जानें ये बड़ा अपडेट