Modi Cabinet Reshuffle: लंबे वक्त से चली आ रही केंद्रीय कैबिनेट फेरबदल और बीजेपी संगठन में बदलाव की खबरों के बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने आवास पर अहम बैठक की, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मौजूद रहे. कुछ देर बाद किसी कार्यक्रम में जाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बाहर निकल आए, लेकिन उसके बाद पीएम और गृह मंत्री के बीच करीब 4 घंटे बैठक चली.
सियासी जानकार मानकर चल रहे हैं कि आगामी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसकी झलक हाल में देखने को मिली, जब पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों की मीटिंग के बाद बीजेपी ने चार राज्यों- पंजाब में सुनील जाखड़, झारखंड में बाबूलाल मरांडी, आंध्र प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी और तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi Meets Sharad Pawar: शरद पवार से राहुल गांधी की मुलाकात, कांग्रेस पहले से ही साथ
पिछले कई दिनों से बीजेपी शीर्ष नेतृत्व लगातार बैठकें कर रहा है. हाल ही में शाह, नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कई दौर की मीटिंग की थी. माना जा रहा है कि तीनों नेताओं ने इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा की थी.
बता दें कि इससे पहले 4 और 5 जुलाई को बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की थी. नड्डा से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव थे.