लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार तीन दिन चर्चा के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने जवाब दिया. इस दौरान पीएम ने तमाम मुद्दों पर विपक्ष पर तीखे वार किए. पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया. इसके बाद संसद को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा की कार्यवाही भी शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है. शुक्रवार को लोकसभा में मणिपुर पर चर्चा होगी. इसके बाद संसद के दोनों सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. क्योंकि संसद के मॉनसून सत्र का शुक्रवार 11 अगस्त को आखिरी दिन है.