प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद के पाटनचेरु में अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) की 50 वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने फसल अनुसंधान संस्थान अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय परिसर में आयोजित एक प्रदर्शनी का दौरा किया. इसके बाद वह इक्रिसैट फार्म में टहलने गए. तभी पीएम की नजर अचानक खेतों में उगी फसलों पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने प्रोटोकॉल की परवाह किए बगैर गाड़ी रूकवा कर संस्था के खेतों में चले गए. फार्म में चना देख पीएम मोदी उधर गए और उसे तोड़कर खाया. पीएम एक किसान की तरह खेतों में घूमते दिखे और बड़े ही चाव से चना खाते नजर आए. इस वीडियो को न्यूज एंजेसी एएनआई ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.
ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर से मिलने के बाद बोलीं बहन आशा भोसले, दीदी की तबीयत में सुधार