पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है. केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के मिशन में जुटी बीजेपी के आला नेता लगातार राज्यों का दौरा कर चुनावी रैलियां कर रहे हैं.
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के करोली में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं. पीएम ने चुनावी जनसभा में बोलते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है इसलिए इंडी गठबंधन के लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं,एक मोदी कह रहा है कि भ्रष्टाचार हटाओं और दूसरी तरफ वो लोग भ्रष्टाचार को बचाओं कह रहे हैं."
आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को कभी भी अवसर और सम्मान नहीं दिया. बीजेपी ने देश के 50 करोड़ से अधिक गरीबों के जनधन खाते खुलवाए.हमने 11 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बनवाए.
" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया। लेकिन बीजेपी सरकार निरंतर किसानों को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है, आज देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है.
" पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "4 जून को क्या परिणाम होगा वो आज करौली में स्पष्ट दिख रहा है. करौली बता रहा है कि 4 जून 400 पार....पूरा राजस्थान बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार."
ये भी देखें: 2014 के पहले देश की इकोनॉमी बहुत खराब थी, अब भारत...वेल्लोर में बोले PM मोदी