दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी को नींद ना आने की बीमारी है और उन्हें डॉक्टर (Doctor) को दिखाना चाहिए. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पर 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
केजरीवाल बोले कि एकबार एक बीजेपी वाला मुझे मिला और कहा कि मोदी जी को दैवीय शक्ति मिली है और वो 18 घंटे काम करते हैं और सिर्फ तीन घंटे सोते हैं. केजरीवाल ने कहा कि मैंने उसे बताया कि पगले इसे दैवीय शक्ति नहीं बल्कि नींद ना आने की बीमारी कहते हैं. पीएम से कहो अगर नींद नहीं आती तो डॉक्टर को दिखाएं और दवाई लें.