Delhi news: राजधानी दिल्ली में इन दिनों राजनीति अपने चरम पर है. आए दिन दिल्ली के LG और सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आमने-सामने आ जाते हैं.
ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (Guru Gobind Singh Indraprastha University) के ईस्ट दिल्ली कैंपस के उद्घाटन पर सीएम केजरीवाल बोलने के लिए खड़े हुए.
सीएम केजरीवाल ने जैसे ही मंच से अपनी स्पीच देनी शुरु की तभी सामने बैठे कुछ लोगों ने मोदी-मोदी (narendra modi) के नारे लगाने शुरू कर दिए. अपने सामने लग रहे मोदी-मोदी के नारे से केजरीवाल भी हैरान रह गए. सीएम केजरीवाल ने लोगों को रोकने की भी कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने.
CM अरविंद केजरीवाल ने नारा लगाने वालों से हाथ जोड़कर अपील की कि थोड़ा रुक जाओ बाद में नारे लगा लेना. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग ऐसे डिस्टर्ब करेंगे तो हम अपनी बात ही नहीं कर पाएंगे. हालांकि, इसके बाद भी लोग शोरशराबा करते रहे. यूनिवर्सिटी प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शोर और नारे बंद हुए.
ये भी पढ़े:मनीष सिसोदिया को याद कर रो पड़े CM अरविंद केजरीवाल, देखिए वीडियो...