UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi Yogi Dinner) आज शाम लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके सभी 52 मंत्रियों (Yogi cabinet) के साथ डिनर करेंगे. डिनर का आयोजन सीएम योगी के सरकारी बंगले पर होगा. दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी बुलाया गया है. होटल ताज के कैटरर्स को पीएम मोदी के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि यह डिनर 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Polls) को लेकर काफी खास है.
मुख्यमंत्री आवास में पीएम मोदी मुख्यमंत्री योगी के कैबिनेट को गुड गवर्नेंस (Good governance) के टिप्स देंगे, अपनी सरकार का एजेंडा मंत्रियों को बताएंगे और उन्हें अपनी सरकार की प्राथमिकताएं भी बताएंगे. खबर है कि मोदी उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट भी ले सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी की योगी कैबिनेट के साथ यह बैठक करीब तीन घंटे तक चलेगी.
यह भी पढ़ें: BJP Parliamentary Board: योगी आदित्यनाथ की होगी BJP संसदीय बोर्ड में एंट्री, चुनाव में जीत का मिलेगा इनाम
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक PM मोदी की प्रस्तावित बैठक को देखते हुए मंत्रियों को पिछली कैबिनेट बैठक में ही कह दिया गया था कि अपने-अपने विभाग की 100 दिन और 6 माह की कार्ययोजना लेकर पीएम मोदी की बैठक में आना होगा. इसके अलावा मंत्री जो मंडल प्रभारी के रूप में जिलों का भ्रमण कर रहे हैं, उसकी रिपोर्ट भी अपने पास रखें. मोदी मंत्रियों से उनके विभाग के बारे में जानकारी ले सकते हैं. हालांकि, कहा गया है कि एक मंत्री को लगभग चार-पांच मिनट में ही अपनी बात रखनी होगी.