मुस्लिमों के दिलों में पैठ बनाने के लिए RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मुस्लिम धर्मगुरुओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. गुरुवार को RSS प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद में मरहूम मौलाना जमील इल्यासी (Maulana Jameel Ilyasi) की मजार पर पहुंचे. भागवत ने उनकी मजार पर फूल भी चढ़ाए. मस्जिद के बंद कमरे में भागवत करीब एक घंटे तक चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी (Dr. Omar Ahmed Ilyasi) के साथ रहे. डॉ. उमर अहमद इलियासी अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के प्रमुख हैं.
राहुल बोले- एक व्यक्ति एक पद का नियम लागू, गहलोत अध्यक्ष बने तो पायलट को मिलेगी कमान!
मोहन भागवत को बताया राष्ट्रपिता
मोहन भागवत से मुलाकात के बाद इलियासी इतने मत्रमुग्ध हो गए कि मोहन भागवत की तारीफ करते-करते उन्हें राष्ट्रपिता तक कह दिया. उनके इस बयान पर सियासी बवाल मच सकता है. हालांकि डॉ. इलियासी ने कहा कि RSS प्रमुख उनके बुलावे पर आए थे. उन्होंने कहा कि भागवत पारिवारिक कार्यक्रम शामिल होने आए थे. मोहन भागवत का आना, हम सबके लिए सौभाग्य और खुशी की बात है. इलियासी ने कहा कि मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि मेरे निमंत्रण पर वे यहां आए.
Chandigarh University MMS Case में बड़ा खुलासा, सेना का जवान आरोपी लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल
मोहन भागवत पहले भी कर चुके हैं मुलाकात
बता दें कि ये पहला मौका नहीं कि जब मोहन भागवत ने मुस्लिम धर्मगुरू या मुस्लिम नेता से मुलाकात की हो. इससे पहले संघ प्रमुख पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई कुरैशी, पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति जमीरुद्दीन शाह और कारोबारी सईद शेरवानी से भी मुलाकात कर चुके हैं. पिछले साल भी उन्होंने मुंबई के एक होटल में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक समूह के साथ मुलाकात की थी.