Mohan Bhagwat in Bengal: RSS प्रमुख मोहन भागवत के चार दिवसीय बंगाल दौरे पर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कटाक्ष करते हुए उन्हें मिठाइयां (Sweets) भेजने की बात कही है. मंगलवार को सीएम ममता ने पुलिस से कहा कि भागवत (Mohan Bhagwat) को मिठाई और फल देकर उनका स्वागत करें और और सुनिश्चित करें कि उनके यहां रहने के दौरान कोई दंगा ना हो.
प्रशासनिक बैठक में ममता बोलीं कि आप उन्हें प्रशासन की ओर से मिठाई और फल भेज सकते हैं. उन्हें एहसास होने दें कि हम अपने मेहमानों के साथ कितने सौहार्दपूर्ण हैं. साथ ही कहा कि उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराएं और ये निश्चित करें कि कोई दंगा नहीं हो.
RSS ट्रेनिंग कैंप
दरअसल, मंगलवार से केशियरी में आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है, जो अगले तीन हफ्ते तक चलेगा. इसी में हिस्सा लेने मंगलवार को भागवत भी पहुंचे और वो 20 मई तक यहीं रहेंगे.