Mohan Yadav Profile: उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक मोहन यादव मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री होंगे. 58 साल के ओबीसी नेता मोहन यादव को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. मोहन यादव निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे.
मोहन यादव साल 2013 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद 2018 में दोबारा विधायक चुने गए और 2020 में मंत्री पद हासिल किया. बताया जा रहा है कि एमपी के सीएम चुने गए मोहन यादव संघ के करीबी हैं.
बता दें कि मोहन यादव साल 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के सह-सचिव और 1984 में अध्यक्ष रह चुके हैं.
MP New CM: मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मोहन यादव ने किसे कहा थैंक्यू? देखें Video