जमीन घोटाले के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की गिरफ्तारी के बीच अब उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. खबरों के मुताबिक, महिला गवाह स्वप्ना पाटकर (Swapna Patkar) को धमकाने के आरोप में ये शिकायत दर्ज हुई है. पाटकर पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में गवाह हैं.
दरअसल, ईडी ने रविवार को राउत के आवास पर छापेमारी की थी, और उन्हें हिरासत में लिया. बाद में करीब 6 घंटे के पूछताछ के बाद ED ने PMLA के तहत आधी रात यानी करीब 12 बजे राउत की गिरफ्तार दिखाई. संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में भाई सुनील राउत ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ईडी संजय राउत से डरती है, इसलिए गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेज के सहारे संजय राउत को पात्रा चॉल से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. जो भी पैसा मिला वो शिवसैनिकों के अयोध्या दौरे का है. अधिकारियों का कहना है कि जांच में सहयोग ना करने की वजह से राउत को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, लेकिन वह झुकेंगे नहीं. फिलहाल, संजय राउत को सोमवार दोपहर पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, संजय राउत के घर से ईडी ने 11.50 लाख रुपये भी जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut के घर से मिले 11.50 लाख रुपये, ED ने छापेमारी के दौरान किए जब्त