आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्रवाई से इस हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. यानी वो गुरुवार और शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. नारेबाजी और पेपर फाड़कर स्पीकर की ओर उछालने के मामले में ये एक्शन हुआ है. राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि आप सांसद संजय सिंह सदन के भीतर गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले को उठा रहे थे. इस दौरान उन पर नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की ओर उछालने का आरोप है.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले मंगलवार को अलग-अलग दलों के 19 राज्यसभा सांसदों को भी सस्पेंड किया गया था. इनपर सदन के वेल में जाकर नारेबाजी करने का आरोप में एक्शन लिया गया. वहीं सोमवार को GST और महंगाई को लेकर हंगामे के लिए लोकसभा से 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.