संसद (Parliament) का मानसून सत्र ( Monsoon Session) 20 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान सदन में कुल 17 दिनों काम होगा. कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आएं और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा हो. वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि सभी दल मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं और सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है.
आपको बता दें कि मानसून सत्र के दौरान 31 विधेयकों पर चर्चा किए जाने की संभावना है. सूची में सबसे ऊपर दिल्ली से जुड़ा अध्यादेश रखा गया है. सरकार दिल्ली से जुड़े अध्यादेश को दोनों सदनों से जल्द से जल्द पास करना चाहती है ताकि इसे कानून का रूप दिया जा सके, वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस से समर्थन हासिल करने का दावा किया है और पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट हो सकता है. आपको बता दें कि सत्र के 31 विधेयकों में समान नागरिक संहिता से जुड़ा विधेयक शामिल नहीं किया गया है.
इससे पहले सर्वदलीय बैठक हुई जिमें कांग्रेस ने मणिपुर और ओडिशा रेल हादसे पर मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की साथ ही कहा कि सरकार अगर सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं चाहती है तो उसे विपक्ष को भी बोलने का मौका देना चाहिए.
इस मुद्दे पर कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मणिपुर के हालात पर चर्चा हो. कांग्रेस का कहना है कि चीन-भारत सीमा, महंगाई , बेरोजगारी जैसे मुद्दे भी चर्चा के दौरान शामिल किया जाना चाहिए.
Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से हाल बेहाल, लोकल ट्रेनों पर लगा ब्रेक