संसद का मानसून सत्र तीन सप्ताह के बाद आज समाप्त होने वाला है. विपक्ष अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर सदन में हंगामा कर रहा है. लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च किया. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि "उन्हें मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सिर्फ 'नीरव मोदी' कहा, नीरव का अर्थ है शांत, मौन. आपने उन्हें इस पर निलंबित कर दिया"? अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि "मैंने उन्हें(अधीर रंजन चौधरी) उसी समय कहा कि माफी मांगें और खेद व्यक्त करें. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया...यह फैसला करना स्पीकर पर निर्भर करता है".
अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर बोलते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "मुझे अफसोस है कि उन्होंने आखिरी दिन (संसद सत्र के) एक अच्छे सदस्य को निलंबित किया" आपको बता दें आज लोकसभा में मानसून सत्र का आखिरी दिन है.