मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष के लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा के बाद संसद के दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले, मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी इसी तरह का हंगामा देखने को मिला था. हंगामे से नाराज स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि शून्यकाल में बोलने कि इजाजत देंगे.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
सदन में हंगाना कर रहे सांसदों से स्पीकर ने कहा कि सदन चर्चा संवाद के लिए है, नारेबाजी के लिए नहीं है. हंगामा कर रहे सदस्य सदन की गरिमा को गिरा रहे हैं. बतादें कि महंगाई और वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुत गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने विपक्षी नेताओं के साथ संसद परिसर में महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया. इसके साथ ही, सदन के अंदर भी इसी तरह विरोध का नजारा दिखा.
Yogi Minister : योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, पत्र में लिखा, मिली दलित होने की सजा