Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को पंजाब के जालंधर जिले से फिर शुरू हो गया. इस दौरान यात्रा में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) भी शामिल हुए. कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर कर लिखा, “आज भारत जोड़ो यात्रा में प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह जी ने राहुल गांधी जी के साथ कदम मिलाकर नफरत, डर और हिंसा फैलाने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया. सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.”
दरअसल साल 2022, 29 मई को पंजाब के मनसा में सिद्धू मूसेवाला की कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी.