Morbi Bridge Collapse: गुजरात (Gujarat) के मोरबी में रविवार को हुए भयंकर हादसे के बाद मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने घटनास्थल का मुआयना किया. उसके बाद उन्होंने और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोरबी हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सिविल अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने हादसे में घायल हुए कम से कम छह घायलों से मुलाकात की.
घायलों का हालचाल जानने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम बड़े अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक भी की. वो बैठक भी इस मोरबी हादसे को लेकर की गई. उस मीटिंग में उनकी तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की एक विस्तृत जांच होनी चाहिए. समझने का प्रयास होना चाहिए कि ये हादसा कैसे हुआ.
बता दें कि सबसे पहले पीएम मोदी का काफिला उस जगह पर गया था जहां पर हादसा हुआ था. प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का तो जायजा लिया ही, ये भी समझने का प्रयास किया कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे. जिस समय पीएम स्थिति का जायजा ले रहे थे, तब उनके साथ राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद थे. बता दें कि मोरबी दर्दनाक हादसे में 135 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि मोरबी हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा SIT का गठन कर दिया है. इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Morbi Bridge Collapse: हमलावर हुआ विपक्ष, मोदी के पुराने बयानों पर पलटवार