तेलंगाना (Telangana) के रंगारेड्डी (Ranga Reddy) जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करने से पहले गुजरात (Gujarat) के मोरबी केबल पुल हादसे में मारे गए लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी से जब मोरबी हादसे को लेकर सवाल पूछा गया तो कहा कि वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं, यह बहुत दुखद घटना है, राजनीतिकरण करना सही नहीं है.
इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, ''संवैधानिक ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया गया है. संस्थाओं पर सुनियोजित हमले हुए हैं. यह केंद्र ही नहीं राज्य के स्तर पर भी हुआ है. कांग्रेस सत्ता में आई तो सुनिश्चित करेगी कि देश की संस्थाएं आरएसएस से आजाद हों और आजाद होकर काम करें. हमारी कोशिश होगी कि पैसा केवल कुछ लोगों के हाथ के नियंत्रण में न रहे.''
राहुल गांधी गांधी ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी और आरएसएस की नफरत की विचारधारा के खिलाफ है जो देश को कमजोर कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक विचाराधारा है और एक सोच है. गुजरात चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ''गुजरात में आम आदमी पार्टी कुछ नहीं है. जमीन पर केवल प्रचार करती है. पैसे के बल पर. गुजरात का चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी.''
ये भी पढ़ें: Gujarat Morbi Bridge Collapse: हमलावर हुआ विपक्ष, मोदी के पुराने बयानों पर पलटवार