MP Assembly Election: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गुरुवार को राज्य के छतरपुर (Chhatarpur) में राजनगर विधान सभा चुनाव क्षेत्र में आदिवासी लोगों के साथ भोजन किया. आदिवासियों के साथ खाना खाते हुए अखिलेश यादव की तस्वीर सामने आई है.
हम मध्य प्रदेश में स्थिति का जायजा लेने आए हैं - अखिलेश यादव
आदिवासियों के घर खाना खाने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अभी चुनाव में वक्त है लेकिन सरकार अधिकारियों को भेजे और सभी सरकारी योजनाओं को लागू करे. हम मध्य प्रदेश में स्थिति का जायजा लेने आए हैं. अगर आप गठबंधन में आए हैं तो आपको स्थिति का जायजा लेना होगा की प्रत्याशी जीतने में सक्षम है कि नहीं और अगर गठबंधन से लड़ें तो भाजपा को हरा पाएंगे या नहीं."
नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले पर बोले अखिलेश यादव
उज्जैन में हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "12 साल की बेटी के साथ जो घटना हुई वह दर्दनाक है. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि इन्होंने पिछले 20 सालों में माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए क्या किया. इन्होंने कुछ काम नहीं किया इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं... राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आंकड़े बताते हैं कि महिलाएं (इन राज्यों में) असुरक्षित हैं."
इससे पहले मंगलवार को उन्होंने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में 20 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट देने का ऐलान किया था.