मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले है. अब तक सूबे में दो सबसे प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ही सक्रिय नजर आ रहे थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने भी एंट्री कर ली है. आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एमपी की सभी 230 सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में दिल्ली और पंजाब में किए गए विकास कामों के आधार पर प्रदेश में वोट मांगे जाएंगे.
आप नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेसी से पूरी तरह से ऊब गई है. अब जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी. मध्य प्रदेश की जनता दिल्ली और पंजाब मॉडल को ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी को मौका देगी. टिकट वितरण की व्यवस्था पर राज्यसभा सांसद पाठक ने कहा कि हम उसे ही टिकट देंगे जिसे जनता पसंद करेगी.