मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव (MP Civic Polls) के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की चार दिन में दो रैलियों को प्रशासन ने रद्द कर दिया है. 30 जून को ओवैसी की पंढारीनाथ इलाके की रैली को रद्द किया गया था जबकि तीन जुलाई को इंदौर में होने वाली चुनावी जनसभा को कैंसिल कर दिया गया. न्यूज़ एजेंसी PTI की मानें तो पुलिस ने कहा कि ओवैसी प्रदेश के संवेदनशील इलाके में रैली करने वाले थे और सुरक्षा की दृष्टि से इसे रद्द कर दिया गया. दरअसल, हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) की ओर से लगातार ओवैसी की रैली को लेकर विरोध किया जा रहा था. ख़बर है कि ओवैसी की रैली के दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ओवैसी को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे.
ये भी देखें । Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले तीन दिन जमकर बरसेंगे बदरा, UP से राजस्थान तक होंगे तरबतर
रैली रद्द होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने समर्थकों से वादा किया कि वो निकाय चुनाव के बाद प्रदेश का अगला दौरा कर उनसे जरूर मिलेंगे. हालांकि, AIMIM की ओर से ओवैसी की अगली रैलियों के संबंध में कुछ नहीं कहा गया. बता दें कि मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में AIMIM ने पहली बार अपने कैंडिडेट उतारे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी भी इस बार चुनावी मैदान में है.