Danish Ali News: बहुजन समाज पार्टी से अपने निलंबन पर सांसद दानिश अली ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. दानिश अली ने दावा किया कि वो कभी भी किसी भी तरह की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं रहे. उन्होंने कहा कि वो भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते रहेंगे.
दानिश अली ने कहा कि ''अगर ऐसा करना अपराध है, तो मैंने यह अपराध किया है, और मैं इसकी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं.''
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण शनिवार को बसपा से निलंबित कर दिया. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने इसकी जानकारी दी.
Danish Ali News: अमरोहा से सांसद दानिश अली को मायावती ने पार्टी से किया निलंबित